On Fathers Day: सचिन तेंदुलकर ने पिता को किया याद, खास 'झूले' पर बैठकर बताया इसका महत्व- Video
NDTV India
On Fathers Day Sachin Tendulkar: फादर्स डे के अवसर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने पिता को खास अंदाज में याद कर रहे हैं
On Fathers Day Sachin Tendulkar: फादर्स डे के अवसर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने पिता को खास अंदाज में याद कर रहे हैं. दरअसल सचिन ने दो वीडियो शेयर किया है उसमें वो झूले पर बैठे हैं. सचिन ने अपने वीडियो में कहा कि यह वही झूला है जिसमें मेरे पासा झूला करते थे. यानि मेरे पापा का पालना है जिसमे मेरे पिता जी बड़े हुए हैं. मेरी मां ने मुझे इसे संभालने के लिए कहा. मैं हमेशा इस झूले पर बैठता हूं और अपने पापा के साथ बिताए गए दिन को याद करता रहता हूं. तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हमारे पास कुछ चीजें हैं जो हमारे लिए टाइम मशीन के रूप में काम करती हैं. एक गीत, एक गंध, एक ध्वनि, एक स्वाद.. मेरे लिए, यह मेरे पिता के बचपन से कुछ है जो मुझे हमेशा स्मृति लेन की यात्रा पर ले जाता है. #फादर्सडे पर मैं चाहता हूं आप सभी के साथ उस विशेष स्थान को साझा करने के लिए."More Related News