Omicron Vs Delta: डेल्टा से कम खतरनाक हो सकता है ओमिक्रोन? अमेरिका और सिंगापुर की है अलग-अलग राय
ABP News
Omicron May Be Less Severe Than Delta: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फौसी ने कहा है कि इसमें (ओमिक्रोन) बहुत गंभीरता नजर नहीं आती है.
Which one is Severe, Omicron Or Delta: कोरोना वायरस संक्रमण का नया वेरिएंट ओमिक्रोन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फैल रहा है. इसके केस बढ़ते जा रहे हैं. भारत और अमेरिका सहित दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में यह फैल चुका है. इसे लेकर आशंका जताई जा रही थी कि यह कोरोना का अभी तक का सबसे ज्यादा खतरनाक वेरिएंट हो सकता है. इसके डेल्टा से भी खतरनाक होने की आशंका जताई गई थी. लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि ओमिक्रोन, डेल्टा से कम खतरनाक हो सकता है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फौसी ने निष्कर्ष निकालने से पहले अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता पर जोर तो दिया है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि इसमें (ओमिक्रोन) बहुत गंभीरता नजर नहीं आती है.
डॉ एंथोनी फौसी ने कहा, "अभी तक ऐसा नहीं लगता कि इसमें बहुत गंभीरता है. लेकिन, हकीकत में हमें यह तय करने से पहले सावधान रहना होगा कि यह कम गंभीर है या डेल्टा की तुलना में किसी भी गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है." उन्होंने यह भी कहा कि बाइडेन सरकार अब यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रही है, जिसे ओमिक्रोन वेरिएंट के पता चलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से लागू किया गया था. हालांकि, फौसी ने यह नहीं बताया कि बैन कब हटाया जाएगा लेकिन उन्होंने आशा जताई कि प्रतिबंध "काफी उचित" अवधि में हटा लिया जाएगा.