
Omicron Variant Symptoms: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जानें इसके लक्षण
ABP News
Omicron Variant: बता दें कि कोरोना से बचाव में इम्यूनिटी आपकी बहुत मदद कर सकता है. अगर इम्यूनिटी कमजोर तो कोरोना से संक्रमित होने का खतरा आपको ज्यादा रहेगा. इसे बढ़ाने के लिए आप काढ़ा पिएं.
Omicron Variant Precaution and Symptoms: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona Variant) दुनियाभर में दहशत का कारण बना हुआ है. कई देशों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. अब तक 20 से ज्यादा देशों में इस नए वेरिएंट के केस पाएं जा चुके है. इसे लेकर कई वैज्ञानिक अपनी समझ बढ़ाने में लगे हुए है. लेकिन, इसके पहचान करने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लक्षणों में प्रमुख है सामान्य सर्दी जुकाम (Cough and Cold) जो बिल्कुल किसी आम वायरल फीवर की तरह होता है. ऐसे में की डॉक्टरों की राय है कि इस वेरिएंट के लक्षणों (Corona Variant Symptoms) को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. कुछ आवश्यक चीजों का ध्यान रखकर हम खुद को कोरोना के इस वेरिएंट से सुरक्षित रख सकते हैं. तो चलिए इस ओमिक्रोन के लक्षणों और बचाव के तरीकों (Corona Variant Precaution) के बारे में जानते है-
ओमिक्रोन के ये है लक्षण--सांस लेने में तकलीफ होना.-बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस करना.-स्वाद और गंध ना आना.-बुखार आना.-हर समय थकान महसूस करना.-सिर में हर समय दर्द रहना.-पूरे शरीर में दर्द की शिकायत.-सूखी खांसी होना.गले में खराश की शिकायत.