![Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन से बचने के लिए इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं होगी दिक्कत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/41169df04daf671541f913a38c1aabce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन से बचने के लिए इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं होगी दिक्कत
ABP News
Health Tips: ओमिक्रोन की चपेट में अब तक हजारों की संख्या में मरीज सामने आ चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच अगर ओमिक्रोन से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
Omicron Variant: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) एक बार फिर से लोगों को परेशान कर रहा है. इस खतरनाक वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की चपेट में अब तक हजारों की संख्या में मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना के केस लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. देश के लगभग हर राज्य में केस तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके कारण कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां भी लगाई गई हैं.
लेकिन इन सबके बीच अगर ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और इन्हें अपनाना भी होगा. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको किन चीजों को कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.