
Omicron Variant: 89 देशों में हुई ओमिक्रोन की पहचान, WHO की चेतावनी- डेढ़ से तीन दिनों में मामले हो जाते हैं दोगुने
ABP News
Omicron Coronavirus Updates: देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को 30 नए मामले सामने आए हैं.
Omicron Coronavirus Updates: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि 89 देशों में ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron Variant) की पहचान की जा चुकी है और यह उन स्थानों पर डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार अधिक है. इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को अपनी 'एनहैंसिंग रेडिनेस फॉर ओमीक्रोन (बी.1.1.529): टेक्निकल ब्रीफ एंड प्रायोरिटी एक्शन्स फॉर मेंबर स्टेट्स' रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा उपलब्ध आंकड़ों को देखते हुए आशंका है कि ओमीक्रोन उन स्थानों पर डेल्टा से आगे निकल जाएगा, जहां सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार अधिक है.