
Omicron Variant: रिसर्च में दावा, डेल्टा से 70 गुना तेजी से फैलता है कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट, इस मामले में मिली बड़ी राहत
ABP News
Omicron Variant: हांगकांग के इस रिसर्च में दावे डॉक्टरों के दिए गए डेटा के आधार पर किए है. इस रिसर्च में यह पता चला है कि इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले व्यक्ति में हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं.
Omicron Variant: कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. अपने खोजे जाने के महज कुछ दिनों में ओमिक्रोन वेरिएंट 77 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने यह बताया है कि यह और भी देशों में हो सकता है लेकिन, कई देशों में यह अभी पकड़ में नहीं आया है. बता दें कि सबसे पहले यह वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पाया गया है. इस वेरिएंट की खोज के बाद से ही ज्यादातर लोग इस बात से सहमत है कि यह वेरिएंट बहुत ज्यादा संक्रामक है. लेकिन, यह कितना जानलेवा है इसके बारे में अभी तक एक्सपर्ट्स ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं. लेकिन, इसी बीच हांगकांग यूनिवर्सिटी (Hong Kong University) ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन पर एक स्टडी की है. इस रिसर्च में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई है. यह रिसर्च डराने के साथ-साथ कुछ राहत भी देती है.
हांगकांग यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च से यह पता चला है कि यह वेरिएंट कोरोना के वेरिएंट डेल्टा से 70 गुना तेजी से फैलता है और बेहद संक्रामक है. लेकिन, यह फेफड़े यानी लंग्स को उतना नुकसान नहीं पहुंचाता है जितना डेल्टा वेरिएंट पहुंचाता है. हांगकांग के इस रिसर्च में दावे डॉक्टरों के दिए गए डेटा के आधार पर किए है. इस रिसर्च में यह पता चला है कि इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले व्यक्ति में हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं. लेकिन, इसके साथ यह 70 गुना ज्यादा संक्रामक भी है. यह फेफड़ों पर 10 गुना कम असर करता है. इससे जान जाने का खतरा कम होता है.