Omicron Variant: ब्रिटेन में इन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य, कोरोना के नए वेरिएंट के मामले आने के बाद उठाया गया कदम
ABP News
Omicron Variant: ब्रिटेन में मंगलवार से दुकानों और सार्वजनिक परिवहन में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. यह कदम देश में ओमिक्रोन स्वरूप के दो मामले सामने आने के बाद कड़ी पाबंदियों के तहत उठाया गया.
Omicron Variant: ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि देश में मंगलवार से दुकानों और सार्वजनिक परिवहन में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. यह कदम देश में कोविड-19 के ओमिक्रोन स्वरूप के दो मामले सामने आने के बाद कड़ी पाबंदियों के तहत उठाया है. स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा कि ब्रिटेन में विदेश से आने वाले सभी आगंतुकों के लिए अनिवार्य पीसीआर जांच को भी जल्द से जल्द लागू किया जाएगा. मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें उम्मीद है कि सभी नए उपायों से वैज्ञानिकों को ओमिक्रोन स्वरूप की संक्रामकता और टीका-प्रतिरोध स्तरों का विश्लेषण करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा.
जावेद ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से शनिवार शाम घोषित कड़ी पाबंदियों के संदर्भ में कहा, "हमने कल ये उपाय इसलिए घोषित किए कि हमने जो प्रगति हासिल की है, उसकी रक्षा कर सकें जिससे कि हम सभी अपने परिवारों के साथ क्रिसमस का आनंद लेना जारी रख सकें." उन्होंने कहा, "यह हमलोगों की ओर से हासिल प्रगति की रक्षा करने के लिए है, लेकिन आनुपातिक और अस्थायी तरीके से मुकाबला करना महत्वपूर्ण है, मुझे उम्मीद है कि यह कुछ ऐसा है जिसे हम कुछ हफ्तों के भीतर हटा सकते हैं."