Omicron Variant: दिल्ली में बढ़ता जा रहा ओमिक्रोन का खौफ, सामने आए 2 नए मामले, 9 लोगों का इलाज जारी
ABP News
Omicron Variant News: आशंका जताई जा रही है कि भारत में जनवरी-फरवरी तक ये वेरिएंट तेजी से फैल सकता है. ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि सावधानी जरूरी है वर्ना हालात हाथ से निकल जाएंगे.
Omicron Variant in Delhi: पांच राज्यों में चुनाव के बीच कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के दो नए मामले आए हैं. दिल्ली में अब ओमाइक्रोन वेरिएंट बढ़कर 10 पहुंच गए. इन 10 में से एक को छुट्टी दे दी गई है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है.
सत्येंद्र जैन ने कहा, LNJP में ओमिक्रोन से जुड़े कुल 40 मरीज अभी भर्ती हैं, जिनमें से 38 पॉजिटिव हैं और 2 सस्पेक्ट. आज सुबह ही एयरपोर्ट से 8 और सस्पेक्ट आए हैं. एयरपोर्ट से आने वालों में काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. LNJP में 40 बेड्स का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड था, लेकिन संख्या बढ़ने के बाद अब यहां बेड्स की संख्या 100 कर दी गई है.