Omicron Variant: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- भारत और ओमिक्रोन प्रभावित देशों के बीच बंद हो हवाई यात्रा
ABP News
Omicron Variant: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'भारत और उन देशों के बीच हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, जहां यह (ओमिक्रोन वेरिएंट) फैल रहा है.'
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Statement: कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चिंताओं के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन देशों की हवाई यात्रा बैन करने की मांग की, जहां ओमिक्रोन के मरीज मिले हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "भारत और उन देशों के बीच हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, जहां यह (ओमिक्रोन वेरिएंट) फैल रहा है. नहीं तो इन देशों के यात्री भारत आकर देश में इसे फैलाएंगे."
'एट रिस्क' देशों की लिस्ट में कौन-कौन?बता दें कि 30 नवंबर को अपडेट सूची के अनुसार, जोखिम वाले (एट रिस्क) देशों में यूरोपीय देश, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल हैं.