
Omicron Variant: क्या बिहार में दिखने लगा थर्ड वेव? NMCH के डॉक्टर ने बताया कब तक रहेगा ओमिक्रोन का असर
ABP News
एनएमसीएच के एमएस डॉक्टर विनोद कुमार ने कहा कि एमसीएच बिल्डिंग में 106 बेड का वार्ड है. कोविड के मरीजों के लिए यह टोटल डेडिकेटेड बिल्डिंग है. ऑक्सीजन की सुविधा भी है.
पटनाः कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) को लेकर देश में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि बिहार में अभी तक एक भी केस नहीं हैं, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या पर अगर नजर डालें तो यह 215 हो चुका है. अब बढ़ते केस और ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. पटना के एनएमसीएच (NMCH) में 106 बेड तैयार किए गए हैं. अभी सभी बेड खाली हैं.
एनएमसीएच में बनाए गए ओमिक्रोन वैरिएंट वार्ड में खास सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. यहां हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. बुधवार तक यहां एक कोरोना का एक संक्रमित मरीज भर्ती है जिसका दूसरे वार्ड में इलाज चल रहा है. एनएमसीएच के एमएस डॉक्टर विनोद कुमार ने कहा कि एमसीएच बिल्डिंग में 106 बेड का वार्ड बनाया गया है. कोविड के मरीजों के लिए यह टोटल डेडिकेटेड बिल्डिंग है. ऑक्सीजन पाइपलाइन से हर बेड जुड़ा हुआ है.