Omicron Variant: ओमिक्रोन के संदिग्ध मामलों से बढ़ी BMC की चिंता, स्कूल खोले जाने के फैसले पर करेगी दोबारा विचार
ABP News
Omicron Variant: मुंबई में 15 दिसंबर से एक बार फिर स्कूल खुलने जा रहे हैं. वहीं, शहर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संदिग्ध मामलों की संख्या को देखते हुए बीएमसी पुन्ह विचार कर सकती है.
Omicron Variant: मुंबई में 15 दिसंबर से एक बार फिर स्कूल शुरू होने जा रहे हैं लेकिन शहर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संदिग्ध मामलों की संख्या को देखते हुए मुंबई महानगर पालिका और शिक्षा विभाग अपने फैसले पर दोबारा विचार कर सकता है.
दरअसल, शिक्षा विभाग और मुंबई महानगर पालिका 15 दिसंबर से 4 से 5 दिन पहले मुंबई में बढ़ते मामलों पर ध्यान देगा जिसके आधार पर निर्णय लेगा. फिल्हाल मुंबई में 19 यात्री जो हाई रिस्क देशों से आये हैं वो कोरोना संक्रमित हुए हैं. इन सभी यात्रियों की रिपोर्ट जीनोम सेक्वेन्सिंग के टेस्टिंग के लिए भेज दिए है. नतीजों का इंतजार मुंबई महानगर पालिका कर रही है.