Omicron Variant: ओमिक्रोन की आफत के बीच मुरादाबाद में विदेश से आए 130 लोग लापता, नहीं हो पा रहा है संपर्क
ABP News
UP Omicron Variant: देश में बढ़ती ओमिक्रोन की आफत के बीच चुनावी राज्य यूपी में दहशत बढ़ी. बड़ी बड़ी रैलियां के बीच मुरादाबाद में विदेश से आए 130 लोग लापता हैं. ऐसे कैसे थमेगा ओमिक्रोन?
Uttar Pradesh Elections 2022: यूपी में चुनावी माहौल बना हुआ है. लेकिन इस बीच मुरादाबाद से ऐसी खबर आई है जो ओमिक्रोन की दहशत बढ़ाने वाली है. चुनावी राज्य मुरादाबाद में विदेश से आए 130 लोग अब भी लापता हैं. मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों मुरादाबाद में विदेश से 519 लोग आए जिसमें से 130 लापता हैं. ऐसे में डर है कहीं चुनाव के जोश में ओमिक्रोन बेकाबू न हो जाए.
प्रवीण श्रीवास्तव जिला सर्विलांस अधिकारी है और जिन पर लोगों को ट्रेस करने की जिम्मेदारी है. लेकिन इन 130 लोगों के या तो पते गलत निकले या फोन नंबर गलत है. अब इन्हें संपर्क नहीं हो पा रहा है. दिक्कत ये है कि ओमिक्रोन दुनिया के 77 देशों में फैल चुका है ऐसे में कौन कहां से वायरस ले कर आ रहा है कहना मुश्किल है और यही वजह है कि चुनावी दौर में खतरा और बढ़ गया है.