Omicron Variant: 'आज नहीं तो कल हम सब ओमिक्रोन से होंगे संक्रमित', खतरे के बीच वैज्ञानिकों का दावा
ABP News
Omicron Variant: ओमिक्रोन दुनियाभर के 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. वहीं विशेषज्ञों का दावा है कि हम सब ओमिक्रोन से आज नहीं तो कल संक्रमित होने वाले हैं.
Omicron Variant: कोरोना वायरस से दुनिया पिछले दो सालों से जूझ रही है. कोरोना के पहले स्वरूप से लेकर डेल्टा वेरिएंट और अब ओमिक्रोन वेरिएंट ने खौफ पैदा किया हुआ है. डब्लूएचओ के मुताबिक, ओमिक्रोन दुनियाभर के 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. वहीं, ओमिक्रोन आने वाले वक्त में कैसा व्यवहार करने वाला है इसको लेकर कुछ टॉप संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने कुछ खास बात की हैं. विशेषज्ञों की बातों का संपूर्ण बयान कहता है कि, हम सब ओमिक्रोन से आज नहीं तो कल संक्रमित होने वाले हैं.
यूटा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डी स्टीफन गोल्डस्टीन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और यूरोप के आंकड़ों को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि अमेरिका में भी हालात बिगड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि, पूरी संभावना है कि अगले 2 महीने में ओमिक्रोन वेरिएंट का पीक देखने को मिले. इसके अलावा, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय-सैन फ्रांसिस्को में संक्रामक रोग चिकित्सक डॉ मोनिका गांधी का कहना है कि कोरोना का वेरिएंट ओमिक्रोन काफी संक्रामक है और ये नई लहर जल्द पैदा करेगा.