Omicron Threat: मुंबई में बढ़ते कोविड केसों के बीच सख्त हुई बीएमसी, निजी अस्पतालों को दिए ये निर्देश
ABP News
BMC: बीएमसी ने निजी अस्पतालों को निर्देशित करते हुए अपने यहां 80 फीसदी कोविड बेड और 100 आईसीयू बेड की क्षमता वाले वार्ड रूम बनाने के निर्देश दिए हैं.
Mumbai Covid Cases: मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजी अस्पतालों के लिए नए नियम जारी किए हैं. बीएमसी ने कहा है कि सभी निजी अस्पताल दूसरी लहर की तरह ही बीएमसी की बिना अनुमति के किसी भी कोरोना मरीज को भर्ती नहीं करेंगे. वहीं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान के अस्पतालों को उसी क्षमता के साथ एक बार फिर अपने अस्पतालों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गये हैं.
गौरतलब है कि मुंबई में बुधवार को एक ही दिन में 15 हजार कोरोना मरीज मिलने से बीएमसी प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके साथ ही उसने पहले से बीमार और हृदय रोग से पीड़ित रोगियों को अस्पताल में पहले भर्ती करने क अनुरोध किया है. बीएमसी ने कहा है कि यदि मरीज पहले से ही अस्पताल में भर्ती हैं और बिस्तरों की कमी है, तो उन्हें उनकी स्थिति के आधार पर 3 दिनों के भीतर छुट्टी दे दी जानी चाहिए.