Omicron Symptoms: अगर आपको हैं ये पांच लक्षण तो हल्के में न लें, हो सकता है ओमिक्रोन, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ABP News
Omicron: ओमिक्रोन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम घातक है, लेकिन भारत के कई हेल्थ एक्सपर्ट ने लोगों को चेताया है और कहा है कि इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.
Corona Virus Omicron Variant: भारत समेत दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चपेट में हैं. कोरोना के इस वैरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था, जो अब कई देशों में पैर पसार चुका है. हालांकि ओमिक्रोन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम घातक है, लेकिन भारत के कई हेल्थ एक्सपर्ट ने लोगों को चेताया है और कहा है कि इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. विशेषज्ञों के अनुसार, ओमिक्रोन वैरिएंट बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं है. हालांकि, लोगों को एहतियाती उपाय करना बंद नहीं करना चाहिए और कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते रहना चाहिए.
गुरुग्राम के नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट तुषार तायल ने कहा कि यह बताना जल्दबाजी होगी कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है उनके लिए ये बीमारी कम गंभीर होगी. हम निश्चित रूप से टीकाकरण वाले लोगों में लक्षणों की गंभीरता कम देख रहे हैं, इसलिए टीका लगवाना बेहद जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकांश लोग हल्के लक्षणों का सामना कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें कोई लक्षण नहीं हैं. लेकिन हम अभी भी ओमिक्रोन के दीर्घकालिक दुष्प्रभावों को नहीं जानते हैं, इसलिए मैं सभी से सावधानी बरतने और ओमिक्रॉन को हल्के में न लेने का आग्रह करूंगा.