
Omicron News: आईसीयू में फिर बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, ओमिक्रोन को कमजोर समझने की भूल पड़ सकती है भारी!
ABP News
Omicron Spreading: कोरोना वायरस के जीन में होने वाले बदलावों, संक्रमण के लक्षणों और प्रभावों पर गहनता से नजर रखने वाली सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था इंसाकॉग ने अपने साप्ताहिक बुलेटिन में कहीं ये बातें
Omicron Updates: सार्स-कोव-2 जेनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (इंसाकॉग) एक ऐसी संस्था है जिसके जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश में कोरोना वायरस के जीन की निगरानी करवाता है। इंसाकॉग की तरफ से कोरोना से जुड़े सभी पक्षों पर विस्तृत जानकारी के साथ साप्ताहिक बुलेटिन भी प्रकाशित किया जाता है. इस बार का ताजा अंक 23 जनवरी को प्रकाशित हुआ है, जिसमें ओमिक्रोन और इससे जुड़े संक्रमण पर आंखें खोलने वाली रिपोर्ट्स प्रकाशित की गई हैं.
इंसाकॉग के मुताबिक, जनवरी के महीने में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में लक्षण बहुत हल्के थे या मरीज एसिंप्टोमेटिक थे. यानी उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे. इस तरह की स्थिति 10 जनवरी तक बनी हुई थी. लेकिन इसके बाद अस्पतालों में ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई. इसका कारण लक्षणों का अधिक गंभीर होना और संक्रमण का बहुत अधिक बढ़ना रहा. इससे यह बात साबित होती है कि ओमिक्रोन को हल्का या कमजोर वायरस समझने की भूल हमारे लोगों पर भारी पड़ सकती है.