Omicron Lockdown: खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन को रोकने के लिए ये देश लगाने जा रहा है लॉकडाउन, जानिए
ABP News
Omicron In UK: ब्रिटेन सरकार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron variant) के प्रसार की गति को थामने के लिए क्रिसमस के बाद दो सप्ताह के लॉकडाउन की योजना बना रही है.
Omicron In UK: ब्रिटेन सरकार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron variant) के प्रसार की गति को थामने के लिए क्रिसमस के बाद दो सप्ताह के लॉकडाउन की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मसौदा नियम तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें कामकाज के अपवाद को छोड़कर बंद कमरे के अंदर बैठक करने पर प्रतिबंध और पब व रेस्तरां को आउटडोर सर्विस तक सीमित करने की योजना शामिल है. ब्रिटेन में लॉकडाउन की संभावना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) के समक्ष तथाकथित प्लान सी के तहत कई विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें हल्के प्रतिबंध से लेकर लॉकडाउन (Lockdown) तक शामिल हैं. आपातकालीन स्थिति के लिए ब्रिटिश सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह से लीक हुए ब्योरे से खुलासा हुआ है कि वैज्ञानिकों ने मंत्रियों को चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रबंधनीय स्तरों के दायरों में अस्पताल में भर्ती करने के मामले में बहुत जल्द सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.