Omicron in Mumbai: ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर आया हैरान करने वाला आंकड़ा, 95 प्रतिशत सैंपल निकले पॉजिटिव
ABP News
Omicron Variant in Mumbai: मुंबई में जीनोम अनुक्रमण के लिए हाल में एकत्र किये गए नमूनों में से लगभग 95 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है.
बीएमसी ने कहा कि 190 रोगियों में से 74 रोगी (39 प्रतिशत) 61 से 80 वर्ष आयु वर्ग के थे, इसके बाद 41 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 41 रोगी (22 प्रतिशत). इसके अलावा 21 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के 36 (19 प्रतिशत) थे. जबकि 81 से 100 वर्ष के आयु वर्ग में 22 रोगी (12 प्रतिशत), और 0 से 18 आयु वर्ग के 17 रोगी (9 प्रतिशत) थे.
यह भी पढ़ें
More Related News