
Omicron in India: देश में बढ़ी ओमिक्रोन की आफत, अबतक 145 केस दर्ज, जानिए राज्यों की स्थिति
ABP News
Omicron India: रैलियां और यात्राओं में भीड़ ओमिक्रोन के खतरे को बढ़ा रही हैं. ओमिक्रोन तेजी से आता है और फैलता चला जाता है. दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और यूरोप के उदाहरण यही कह रहे हैं.
Omicron Variant: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) की आफत बढ़ती जा रही है. अब तक कुल 145 केस सामने आ चुके हैं. वहीं भारत दोहरे खतरे से जूझ रहा है. पहला खतरा सरकार की नीतियां हैं और दूसरा खतरा है जनता की लापरवाही. नया साल नई मुसीबत लेकर आ सकता है. पढ़ें ये रिपोर्ट.
पहले जानिए भारत में कहां-कहां मिले ओमिक्रोन के केस
More Related News