Omicron in India: कोरोना के ओमिक्रोन को लेकर AIIMS के डॉक्टर का दावा, डेल्टा जितना प्रभावी नहीं नया वेरिएंट
ABP News
Omicron in India: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर AIIMS में कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ पुनीत मिश्रा ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि यह वेरिएंट डेल्टा जितना प्रभावी नहीं है.
Omicron in India: दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने के बाद अब इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन को तेजी से फैलते देखा जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट ने बड़ी संख्या में नुकसान पहुंचाया था. वहीं अब दुनिया के 91 देशों में नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है. इस बीच एम्स में कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ पुनीत मिश्रा का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट जितना खतरनाक नहीं है.
एक ओर जहां देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन मामलों को देख हर कोई डरा हुआ है. वहीं डॉ पुनीत मिश्रा का दावा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट जितना खतरनाक नहीं होने वाला है. उनका कहना है कि 'डेल्टा की तुलना में भले ही ओमिक्रोन की संक्रमित करने प्रवृत्ति काफी तेजी है, लेकिन यह डेल्टा जितना गंभीर नहीं होने वाला है. मुझे दूसरी लहर जैसा कुछ भी नहीं दिखता है, लेकिन ओमिक्रोन के कारण बड़ी संख्या में मामले सामने आ सकते हैं.'