![Omicron in India: ओमिक्रोन के खतरे के बीच नवी मुंबई में 16 छात्र कोरोना संक्रमित, कतर से लौटे थे एक बच्चे के पिता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/f310c9ea8aaca947ea3798e44be70c81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Omicron in India: ओमिक्रोन के खतरे के बीच नवी मुंबई में 16 छात्र कोरोना संक्रमित, कतर से लौटे थे एक बच्चे के पिता
ABP News
Omicron in India: अधिकारी ने जानकारी दी कि इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे. वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं.
Omicron in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आज नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है. नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं.
एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे
More Related News