![Omicron in France: फ्रांस में 2022 की शुरुआत से ओमिक्रोन मामलों में होगी बढ़ोत्तरी, पीएम जीन कॉस्टेक्स ने दिए सख्ती के निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/c68d161f00c4ebc2400552e4bcc4932a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Omicron in France: फ्रांस में 2022 की शुरुआत से ओमिक्रोन मामलों में होगी बढ़ोत्तरी, पीएम जीन कॉस्टेक्स ने दिए सख्ती के निर्देश
ABP News
Omicron In France: फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा कि साल 2022 की शुरुआत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो सकती है.
Omicron In France: कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से दुनियाभर में दहशत का माहौल है. फ्रांस में भी ओमिक्रोन को लेकर टीकाकरण पर जोर देने की बात कही जा रही है. फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने भी इस महामारी के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि साल 2022 की शुरुआत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो सकती है जो फ्रांस के लिए एक मुख्य चिंता का विषय है.
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा कि हालांकि ओमिक्रोन वेरिएंट के बारे में बहुत कुछ अज्ञात है. यह डेल्टा वेरिएंट से अधिक खतरनाक नहीं लगता है और हमारे लिए उपलब्ध डेटा इंगित करता है कि बूस्टर खुराक के साथ पूर्ण टीकाकरण कवरेज से इस गंभीर बीमारी से बचाव किया जा सकता है. बूस्टर डोज इस संक्रमण से बचने में काफी मदद कर सकती है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फ्रांस में कोविड-19 के साथ करीब 3,000 लोग गहन देखभाल में हैं.