Omicron in Delhi: दिल्ली मेट्रो में अब इतने लोग ही कर सकेंगे सफर, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस
ABP News
Delhi Metro Guidelines: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली मेट्रो ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत अब इसमें यात्रियों की संख्या घटा दी गई है.
Delhi New Corona Guidelines: दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही कोरोना के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रशासन सख्त हो गया है. नाईट कर्फ्यू के बाद अब दिल्ली मेट्रो ने भी कोरोना के लिए कोरोना गाइडलाइंस जारी की है. इसके मुताबिक अब ट्रैन में 50 फीसदी क्षमता से ही यात्री सफर कर सकेंगे.
मेट्रो में खड़े होने की नहीं होगी इजाजतकोरोना की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब दिल्ली मेट्रो में किसी भी यात्री को खड़े होने की इजाजत नहीं होगी. इन नए निर्देशों के अनुसार अब गेटों की संख्या भी सीमित की जाएगी, ताकी मेट्रो में प्रवेश पर नियंत्रण किया जा सके. दिल्ली मेट्रो ने अपने जारी निर्देश में कहा है कि मेट्रो के सभी 714 गेटों में से अब 444 गेट ही यात्रियों के लिए खोले जाएंगे. साथ ही मेट्रो ने यात्रियों को यात्रा के लिए अलग समय निकालने के लिए भी सुझाव दिया है और केवल बहुत जरूरी होने पर ही मेट्रो की यात्रा करने का सुझाव दिया है.