Omicron Effect: Omicron के खतरे के बीच इन देशों ने लगाए बिना टीकाकरण किए हुए नागरिकों पर प्रतिबंध और जुर्माना
ABP News
Omicron Scare: स्पेन ने ब्रिटेन के उन यात्रियों पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है जिन्हें पूरी तरह से टीका नहीं लगाया गया है
Omicron Variant: यूरोप में कोविड के नए वैरिएंट Omicron के खतरे के बीच अब इन देशों ने अपने बिना टीकाकरण किए हुए नागरिकों पर प्रतिबंध और जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. जर्मनी और इज़राइल COVID-19 वैक्सीन के टीकारण को सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य बनाने की दिशा का ओर काम कर रहे हैं. वहीं ग्रीस अपने देश में टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों पर अब जुर्माना लगा रहा है. स्पेन ने अपने देश में बिना टीकाकरण करवाए हुए विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ग्रीक सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी यूनानियों के लिए टीके अनिवार्य कर रही है. टीकाकरण नहीं कराने वाले नागरिकों को हर महीने से 100-यूरो ($113) का जुर्माना अदा करना पडेगा. ग्रीस की कुल जनसंख्या में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 580,000 लोगों में से केवल 60,000 लोगों ने नवंबर में टीका प्राप्त किया है.