Omicron Effect: मुंबई पहुंचे घरेलू यात्रियों को एयरपोर्ट पर दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, BMC का फैसला
ABP News
Coronavirus Omicron Variant Effect: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनज़र बीएमसी ने कोविड जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है.
Omicron Variant Effect: हवाई जहाज़ के ज़रिए मुंबई जाने वाले घरेलू यात्रियों के लिए बीएमसी ने नई गाइडलाइन जारी की है. बीएमसी के मुताबिक अब घरेलू यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट पर 72 घंटे के भीतर का कोरोना वायरस का आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. हालांकि जो यात्री कोरोना जांच की रिपोर्ट लेकर नहीं पहुंचेंगे उनका आरटी पीसीआर टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया जाएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले एयरपोर्ट पर सिर्फ कोरोना वायरस टीके की दोनों डोज़ का सर्टिफिकेट दिखाना ही अनिवार्य था, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनज़र बीएमसी ने कोविड जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है.
More Related News