Omicron Curbs: क्रिसमस- न्यू ईयर पर विदेश जाने का बना रहे हैं प्लान लेकिन इन देशों में है ट्रैवल बैन
ABP News
Trip For Christmas-New Year: ब्रिटेन में ओमिक्रोन संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गई है और यह काफी तेजी से फैल रहा है. जिसे देखते हुए क्रिसमस लॉकडाउन (Christmas lockdown) लगाया जा सकता है.
Omicron Curbs: पिछले दो साल से पूरी दुनिया कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से उबरने की कोशिश में लगी है, लेकिन हर बार कोविड का एक नया वेरिएंट आ जाना अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि इस नए वेरिएंट के संक्रमण के कहीं न कहीं विदेशी यात्रा से कनेक्शन है. इसलिए कई देशों के एयरपोर्ट पर सख्ती और ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है. इस बीच संक्रमण से बचने के लिए कई देश यात्रा प्रतिबंध भी लगाना चाहते हैं.
दरअसल वायरस के इस वेरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित यूनाइटेड किंगडम, डेनमार्क, नॉर्वे, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका हुआ है. दुनिया भर के अलग अलग देशों से आ रहे संक्रमण के मामलों को देखें तो इन देशों में वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. रिपोर्ट की माने तो पूरे विश्व से आने वाले मामलों का 50 प्रतिशत हिस्सा केवल ब्रिटेन से आ रहा है. दरअसल ब्रिटेन में ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक 37,101 मामल सामने आ चुके हैं.