Omicron Crisis: बिहार में नए साल पर पार्क में नहीं मना पाएंगे पिकनिक, कोविड के बढ़ते मामलों के बीच लिया गया फैसला
ABP News
New Year Celebration: बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नए वर्ष पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बिहार में सभी पार्क और जैविक उद्यान बंद रहेंगे.
Omicron Cases In India: देश भर में कोविड (Covid-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब बिहार सरकार ने भी नए ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के खिलाफ सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है. बिहार राज्य के गृह विभाग ने इसी वजह से नए साल में होने वाले जश्न को लेकर एक नया आदेश जारी किया है.
इस आदेश के अनुसार 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बिहार में सभी पार्क और जैविक उद्यान बंद रहेंगे. वहीं बिहारवासियों को अब हर सार्वजनिक स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा. सार्वजनिक जगहों पर मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा. गौरतलब है कि देश भर में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिस वजह से केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले सभी राज्यों को पत्र लिखते हुए इस नए वेरिएंट ऑफ कंसर्न (Variant Of Concern) के बारे में आगाह करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे.