
Omicron Cases In Mumbai: मुंबई के धारावी में ओमिक्रोन वेरिएंट की दस्तक, एक बार फिर लागू किया जाएगा ये पैटर्न
ABP News
Omicron Cases In Mumbai: धारावी दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है. यहां लाखों की संख्या में लोग रहते हैं. कोरोना काल की पहली लहर के दौरान यही धारावी हॉटस्पॉट बन गयी थी.
Omicron Cases In Mumbai: मुंबई के धारावी में ओमिक्रोन वेरियंट ने दस्तक दे दी है. धारावी में रहने वाला 49 वर्ष का शख्स 4 दिसंबर को पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया से मुंबई आया था लेकिन एरपोर्ट पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उस शख्श को अस्पताल में दाखिल किया गया था. जीनोम सीक्वेन्सिंग परीक्षण के परिणाम सामने आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि यह व्यक्ति नये ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है.
धारावी में काफी घनी आबादी
More Related News