
Omicron Cases in India: भारत में ओमिक्रोन के कुल मामले 150 पार, महाराष्ट्र में 6 नए केस मिले
ABP News
Six New Omicron Cases in Maharashtra: रविवार को महाराष्ट्र में 6 और ओमिक्रोन के मामले सामने आए वहीं शनिवार को राज्य में आठ मामले सामने आये थे.
Omicron Cases Update in India: ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक NRI और एक किशोर कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 6 और मामले सामने आए हैं. नए ओमिक्रोन मामलों के बाद देश में कुल मामले बढ़कर रविवार को 151 हो गए हैं. केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रोन के मामलों का पता चला है.
रविवार को महाराष्ट्र में 6 और ओमिक्रोन के मामले सामने आए वहीं शनिवार को महाराष्ट्र में आठ मामले सामने आये थे. तेलंगाना में ओमिक्रोन मामलों की संख्या आठ से बढ़कर 20 हो गई, जबकि कर्नाटक और केरल में क्रमशः छह और चार मामले सामने आये.