Omicron Cases In India: भारत में इस नए वेरिएंट के अब तक 21 मामले, एक्सपर्ट से जानें कि हम इसे कैसे रोक सकते हैं
NDTV India
Omicron In India: हालांकि डब्ल्यूएचओ ने इस वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' के रूप में टैग किया है, शोधकर्ता अभी भी जांच कर रहे हैं कि क्या ओमिक्रोम अधिक घातक है और क्या वर्तमान टीके सुरक्षा प्रदान करते हैं.
Omicron Update In India: महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में ताजा मामले सामने आने के साथ भारत का ओमिक्रोम टैली लगातार बढ़ रही है. एनडीटीवी ने उन विशेषज्ञों से बात की है जो इन राज्यों में ओमिक्रोम के प्रसार से लड़ने में सीधे तौर पर शामिल हैं, ताकि हमें कोविड-19 के नवीनतम स्ट्रेन के बारे में बताया जा सके, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'वेरिएंट आफ कंसर्न' के रूप में टैग किया है, क्योंकि यह स्ट्रेन पहले सामने आए किसी भी दूसरे स्ट्रेन से ज्यादा म्यूटेट है. भारत में अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोम वेरिएंट के 7 मामले, जयपुर में 9 और दिल्ली में एक मामला सामने आया है, जिसके बाद देश में कुल संख्या 21 हो गई है.