Omicron Cases In India: देश में ओमीक्रोन के 23 मामले, स्वास्थ्य अधिकारियों ने संसद की स्टैंडिंग कमेटी को दी सूचना
ABP News
Omicron Cases: अधिकारियों ने समिति को बताया कि ओमीक्रोन के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद राजस्थान में नौ मामलें हैं. उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर ओमीक्रोन के 2,303 मामले हैं.
Omicron Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को संसद की एक समिति को सूचित किया कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 23 मामले हैं और अधिकारी स्थिति की करीबी से निगरानी कर रहे हैं. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने समिति को बताया कि ओमीक्रोन के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद राजस्थान में नौ मामलें हैं. वहीं उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर ओमीक्रोन स्वरूप के 2,303 मामले हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने ओमीक्रोन स्वरूप और कोविड-19 से संबंधित अन्य मुद्दों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी.