
Omicron Cases in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले, कुल केस बढ़कर 20 हुए, 10 लोग डिस्चार्ज
ABP News
Omicron Alert: ओमिक्रोन का खतरा दिन ब दिन दुगनी रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या अब 20 हो गई है.
Omicron Variant in Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कोरोना के इस वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई. जैन ने कहा, "दिल्ली में अब ओमिक्रोन वेरिएंट के 20 मामले हैं. 20 में से 10 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 10 अभी भी लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती हैं. उनमें से कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है."
मंत्री के मुताबिक LNJP में फिलहाल ओमिक्रोन जैसे लक्षण वाले कुल 40 मरीज भर्ती हैं. LNJP अस्पताल को ओमिक्रोन मरीजों के इलाज के लिए समर्पित किया गया है. अस्पताल में समर्पित बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है क्योंकि एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले ज्यादातर यात्री वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.