![Omicron Case in Bihar: बिहार में मिला ओमिक्रोन का पहला मरीज, हाल ही में दिल्ली से लौटकर पटना आया था युवक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/abe0872f54cc0a160828ce0991341413_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Omicron Case in Bihar: बिहार में मिला ओमिक्रोन का पहला मरीज, हाल ही में दिल्ली से लौटकर पटना आया था युवक
ABP News
संक्रमित व्यक्ति का भाई विदेश से दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पटना में मिला युवक अपने भाई को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पर गया था.
पटनाः बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मरीज गुरुवार को सामने आया है. यह मरीज किदवईपुरी आईएएस कॉलोनी का रहने वाला है. स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने आधिकारिक रूप से पुष्टि करते बताया कि ओमिक्रोन का पहला संक्रमित पटना में पाया गया है. उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति का भाई विदेश से दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके कारण दिल्ली में ही रोक लिया गया और इलाज शुरू कर दिया गया. पटना में मिला युवक अपने भाई को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पर गया था.
More Related News