Omicron Case in Bihar: ऑमिक्रॉन के खतरे पर बोले CM नीतीश- हम बहुत ज्यादा सावधान, तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन का काम
ABP News
सीएम नीतीश ने कहा, ' कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन आया है. अभी तक बिहार में इससे पीड़ित लोगों का पता नहीं चला है. लेकिन खतरा तो है. दूसरे देशों में हमलोग देख रहे हैं कि ओमिक्रॉन का प्रभाव बढ़ा है.'
Bihar Corona Update: देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) को लेकर अलर्ट जारी है. डब्ल्यूएचओ की ओर से गाइडलाइन मिलने के बाद भारत सरकार की ओर से भी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. इधर, सभी राज्यों में भी सरकार द्वारा अपने स्तर से गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसका सख्ती से पालन किया जा है. बिहार में ऑमिक्रॉन को लेकर पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. विदेश से आने वाले लोगों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ऑमिक्रॉन को लेकर बरती जा रही सावधानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
नीतीश कुमार ने कही ये बात