![Omicron: 20-30 साल के युवाओं को चपेट में ले रहा ओमिक्रोन, दुनिया में 24 घंटे में 13 मौतें, ये हैं लक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/80a69aaf064f9ea4831575e85c246c6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Omicron: 20-30 साल के युवाओं को चपेट में ले रहा ओमिक्रोन, दुनिया में 24 घंटे में 13 मौतें, ये हैं लक्षण
ABP News
Omicron Deaths: ओमिक्रोन से बीते चौबीस घंटों में 13 मौत हुई हैं. अब तक कुल मिलाकर 14 लोग ओमिक्रोन का शिकार हो गए हैं.
Omicron Cases in World: अब तक कम खतरनाक समझे जाने वाले ओमिक्रोन ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ओमिक्रोन से बीते चौबीस घंटों में 13 मौत हुई हैं. अब तक कुल मिलाकर 14 लोग ओमिक्रोन का शिकार हो गए हैं. WHO ने फिर चेतावनी दी है कि ओमिक्रोन का तूफान आ रहा है. ये वायरस बीस से तीस साल की उम्र के युवाओं में ज्यादा फैल रहा है.
बढ़ता जा रहा है ओमिक्रोन से मौत का आंकड़ा
More Related News