Omicron संक्रमण के खतरे के बावजूद Times Square पर मनाया जाएगा नए साल का जश्न
ABP News
Covid Cases In US: न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी बलेसियो ने कहा कि हम पूरे विश्व को यह संदेश देना चाहते हैं कि तमाम चुनौतियों के बावजूद न्यूयॉर्क सिटी आगे बढ़ रही है.
New Year Celebreations: अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद न्यूयॉर्क सिटी में स्थित टाइम्स स्क्वायर पर तय योजना के अनुसार नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित होगा. न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी बलेसियो ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. मेयर बलेसियो ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि हम यह दिखाना चाहते हैं कि हम तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पूरे विश्व को यह संदेश देना चाहते हैं कि तमाम चुनौतियों के बावजूद न्यूयॉर्क सिटी आगे बढ़ रही है.
कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर टाइम्स स्क्वायर पर लोगों को आने की मनाही थी. इस बार शहर के अधिकारियों ने कहा है कि कोविड-19 का संपूर्ण टीकाकरण कराने वाले सीमित लोगों की संख्या के साथ नववर्ष का उत्सव मनाया जा सकता है. जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि न्यूयॉर्क में इस साल होने वाला जश्न वैक्सीनेटेड लोगों के साथ मनाया जाएगा.