
Omicron: यूरोपीय यूनियन ने इस देश से हवाई यात्रा प्रतिबंध हटाया
ABP News
Omicron: यूरोपीय यूनियन (EU) के अध्यक्ष फ्रांस ने सोमवार को घोषणा की कि संघ ने दक्षिण अफ्रीकी देशों से हवाई यात्रा बहाल करने की अनुमति देने पर सहमति जताई है.
Omicron: यूरोपीय संघ (EU) ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ (Omicron) को फैलने से रोकने की उम्मीद में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आने वाली उड़ानों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को करीब एक महीने बाद सोमवार को हटा दिया. ओमिक्रोन की पहचान सबसे पहले पिछले साल नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका में ही हुई थी. इसके बाद 27 देशों के संगठन ने उस क्षेत्र से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. ओमिक्रोन के कारण दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी.
दक्षिण अफ्रीका से हवाई यात्रा प्रतिबंध हटाया
More Related News