Omicron: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कोलकाता में क्यों बढ़ रहे कोरोना केस, स्कूलों को बंद करने को लेकर दिया ये बयान
ABP News
Mamata On Corona: ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए जहां ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामले अधिक हैं.
Mamata Banerjee On Corona: ओमिक्रोन के देश में बढ़ते मामले और कोरोना केस में भारी उछाल के बीच एक तरफ जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में सख्ती बढ़ा दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ और नए प्रतिबंधों का भी ऐलान किया जा सकता है. इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए जहां ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामले अधिक हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता में कोविड-19 के बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों और विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है.
बंगाल की सीएम ने आगे कहा कि कई ओमिक्रोन के केस ब्रिटेन से आ रहे हैं. हमने समीक्षा बैठक की और सभी आवश्यक कदम उठाए गए. स्कूलों को इस वक्त बंद करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि विदेशों से आ रहे लोगों के चलते कोलकाता में लगातार केस बढ़ रहे हैं. इससे पहले महामारी की संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों से राज्य में कोविड-19 की समग्र स्थिति की समीक्षा करने के लिए कहा. वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के पांच नए मामले सामने आने के बाद इस स्वरूप से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है.