Omicron: ब्रिटेन में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले आने के बाद फ्रांस ने उठाया ये कदम, गैर-जरूरी यात्रा पर लगाएगा पाबंदी
ABP News
France To Ban Non-Essential Travel From Britain, Omicron: फ्रांस कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार को धीमा करने के लिए वीकएंड से ब्रिटेन से गैर-जरूरी यात्रा पर पाबंदी लगाएगा.
France To Ban Non-Essential Travel From Britain, Omicron: फ्रांस की सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार को धीमा करने के लिए वीकएंड से ब्रिटेन से गैर-जरूरी यात्रा पर पाबंदी लगाया जाएगा, क्योंकि वहां कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. सरकार ने बयान में कहा कि शनिवार की आधी रात यानी 2300 GMT शुक्रवार से ब्रिटेन की यात्रा पर जाने या आने के लिए वाजिब कारण को बताना आवश्यक होगा. ये बिना टिकाकरण और वैक्सीनेट हो चुके दोनों तरह की यात्रियों के लिए रहेगा.
सरकार ने बयान में कहा, "ब्रिटेन में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले और ब्रिटेन में आने वाले लोगों के लिए नियम बहाल करने का फैसला लिया है." इसमें कहा गया है कि फ्रांस के नागरिक और यूरोपीय संघ के नागरिक अभी ब्रिटेन से फ्रांस लौट सकते हैं.