
Omicron: बूस्टर डोज पर ज्यादा रिसर्च, वैक्सीन्स का मूल्यांकन, ओमिक्रोन के खतरे के बीच संसदीय पैनल ने की ये सिफारिशें
ABP News
Parliamentry Panel on Omicron Varient: संसदीय समिति ने कोरोना टीकों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन और वैक्सीन के बूस्टर डोज की जरूरत की जांच के लिए ज्यादा रिसर्च की सिफारिश की है.
कोविड-19 के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' (Omicron Varient) ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच संसदीय समिति (Parliamentry Panel) ने कोरोना टीकों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन और वैक्सीन के बूस्टर डोज की जरूरत की जांच के लिए ज्यादा रिसर्च की सिफारिश की है. स्वास्थ्य पर संसदीय स्थायी समिति ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि ‘इम्यूनोस्केप’ सिस्टम डेवेलप कर रहे नए वेरिएंट से गंभीरता से निपटा जाना चाहिए.
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान हुए जानमाल की नुकसान के मद्देनजर समिति ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सार्स-कोव-2 के प्रसार पर अंकुश लगाने या रोकने के लिए किए गए उपाय पूरी तरह से नाकाफी साबित हुए हैं. समिति ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर देने को कहा है. तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर सरकार को इस समय का इस्तेमाल सार्वजनिक स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में करना चाहिए.