![Omicron के हल्के लक्षण दिखते ही खुद को कैसे करें होम क्वारंटीन? इन बातों का रखें खास ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/0a89c5b8825b68614a5d7b8ebe184012_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Omicron के हल्के लक्षण दिखते ही खुद को कैसे करें होम क्वारंटीन? इन बातों का रखें खास ध्यान
ABP News
Coronavirus Cases in India: विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना के लक्षण दिखने पर सबसे पहले खुद को अपने परिवार के सदस्यों से अलग कर लीजिए. इसके बाद बिना स्ट्रेस लिए सिर्फ आराम कीजिए.
Omicron के बढ़ते मामलों को देख डॉक्टर्स लोगों को यह सलाह दे रहे हैं कि वह सरकार द्वारा दी जा रही दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. विशेषज्ञों के मुताबिक खांसी, गले में खराश, थकान, सिरदर्द और बुखार ओमिक्रोन के सबसे आम लक्षण हैं. अगर इनमें से कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो आप खुद को कैसे होम क्वारंटीन कर सकते हैं, इस पर चर्चा करेंगे.
विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना के लक्षण दिखने पर सबसे पहले खुद को अपने परिवार के सदस्यों से अलग कर लीजिए. इसके बाद बिना स्ट्रेस लिए सिर्फ आराम कीजिए. ऐसे में अपने घर के सदस्यों को मास्क पहने की सलाह दीजिए. साथ ही उन्हें घर में सफाई से रहने के लिए सुनिश्चित कीजिए. वहीं सबसे अहम बात घर में डिजिटल थर्मामीटर रखिए. आइसोलेट व्यक्ति का तापमान चेक करते रहिए. बता दें कि 99.5 से अधिक तापमान होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.