![Omicron के बढ़ते मामलों के बीच PM Modi की समीक्षा बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/503421ed50f0fca7892776c33aaf9d67_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Omicron के बढ़ते मामलों के बीच PM Modi की समीक्षा बैठक
ABP News
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज समीक्षा बैठक की.
Omicron Cases in India: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज समीक्षा बैठक की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ देश में इस वैश्विक महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा की और भावी कदमों के बारे में चर्चा की.
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत में ‘ओमिक्रोन’ के 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं. यहां आज ही 23 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 88 हो गई है.
More Related News