Omicron: 'केन्द्र पहले फ़्लाइट रोक देता तो दिल्ली में नहीं फैलता ओमिक्रोन', बेकाबू होते कोरोना के बीच बोले सत्येन्द्र जैन
ABP News
Omicron Variant: सत्येन्द्र जैन ने कहा- दिल्ली में 46% मामले ओमिक्रोन के आ रहे हैं. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जितने सैंपल लिए जा रहे हैं उनमें से 46% ओमिक्रोन पॉजिटिव आ रहे हैं.
Delhi Omicron: राष्ट्रीय राजधानी तेजी के फैलते ओमिक्रोन और विस्फोटक होते कोरोना के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्र सरकार को कसूरवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार पहले ही फ्लाइट रोक दी होती तो दिल्ली में ओमिक्रोन नहीं फैलता. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 46 प्रतिशत मामले ओमिक्रोन के आ रहे हैं. यानी, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जितने सैंपल लिए जा रहे हैं उनमें से 46 फीसदी ओमिक्रोन पॉजिटिव आ रहे हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के 200 मरीजों में से, 115 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं. उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 102 शहर के निवासी और 98 अन्य राज्यों के लोग हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्टेज-1 लागू कर दिया गया है. आगे की पाबंदियों पर DDMA की बैठक में फैसला होगा.