![Omicron: ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रोन से पहली मौत, खतरे के बीच सिंगापुर ने 10 अफ्रीकी देशों से हटाया बैन, जानें बाकी देशों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/a7a749dce8bb071d50feb930e66b8c99_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Omicron: ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रोन से पहली मौत, खतरे के बीच सिंगापुर ने 10 अफ्रीकी देशों से हटाया बैन, जानें बाकी देशों का हाल
ABP News
Australia First Omicron Death: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिकोन' से पहली मौत की पुष्टि हुई है और कोविड-19 के छह हजार से अधिक नए मामले सामने आए.
Australia-Singapore Omicron: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिकोन' से पहली मौत की पुष्टि हुई है और कोविड-19 के छह हजार से अधिक नए मामले सामने आए. पश्चिमी सिडनी में 'ओमिक्रोन' से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उनका फुल वैक्सीनेशन हो चुका था, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ गंभीर परेशानियां थीं.
देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को कोविड-19 के 6,324 नए मामले सामने आए. वहां, 524 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 55 लोग आईसीयू में हैं. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार को न्यू साउथ वेल्स में कुछ नए नियम भी लागू किए गए.