Omicron: 'एट रिस्क' देशों से आए 3476 यात्रियों में से 6 में कोरोना की पुष्टि, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल
ABP News
Omicron: 'एट रिस्क' देशों से आए 3476 यात्रियों में से 6 में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.
Omicron: भारत में आज विदेशों से आए 3476 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 6 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उनके सैंपल को जीनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेज दिया गया है. खास बात है की यात्री "एट रिस्क" देशों से आए हैं. यानी उन देशों से जिसे रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केस सामने आए हैं.
आधी रात से शाम 4 बजे तक कुल 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें "एट रिस्क" देशों से उतरी. इनमें 3476 यात्री सवार थे. इनके अरटीपीसीआर टेस्ट करने पर 6 यात्री पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव यात्रियों के सैंपल को व्होल जीनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए INSACOG लैब में भेजे गए हैं.
More Related News