
Omicron: अमेरिका में ओमिक्रोन बच्चों को बना रहा है संक्रमित, अस्पतालों में रिकार्ड संख्या में भर्ती, विशोषज्ञों ने जताई चिंता
ABP News
Omicron: भारत में भी कोरोना के बढ़ते मामले ने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं.
Corona Cases: अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चपेट में बच्चों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बच्चों के पॉजिटिव होने की रफ्तार को देखकर चाइल्ड हेल्थ विशेषज्ञ काफी चिंतित हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ बच्चों के बीच वैक्सीनेशन के रफ्तार को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. विशेषज्ञों की माने तो ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों के शुरुआती संकेत बताते हैं कि नए वेरिएंट का असर गंभीर होने के चांसेज तो कम हैं लेकिन ये काफी तेजी से फैल रहा है.
दरअसल इस वेरिएंट का सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में दर्ज किया जा रहा है. यहां कोरोना के हर रोज ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया है कि अब बच्चों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं.