
OMG! यहां आलू-प्याज के भाव मिलता है काजू, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Zee News
कोई कहे कि काजू की कीमत आलू-प्याज से भी कम है तो आप शायद ही विश्वास करेंगे. भारत के इस शहर में काजू 10 से 20 रुपये प्रति किलो मिलते हैं. यकीन नहीं तो पढ़िए ये खबर
Useful News: हमारी सेहत के लिए ड्राई फ्रूट कितने उपयोगी हैं ये सभी जानते हैं. ड्राई फ्रूट खाना-खिलाना आम आदमी के बजट के बाहर है. आमतौर पर लोग काजू खाने और खरीदने से पहले कई बार सोचते हैं. वजह साफ है काजू के ऊंचे दाम. ड्राई फ्रूट में अकसर काजू काफी महंगा है. ऐसे में कोई कहे कि काजू की कीमत आलू-प्याज से भी कम है तो शायद ही आपको भरोसा हो पर ये बिलकुल सच है.More Related News