
OMG! अधेड़ के ऊपर से बक्सर में गुजर गई ट्रेन फिर भी बच गई जान, UP का रहने वाला था व्यक्ति
ABP News
बक्सर स्टेशन के पूर्वी रेलवे गुमटी के पास पटरी पार कर रहा था अधेड़. घटना के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें ट्रेन के इंजन के नीचे से बाहर निकाला. प्राथमिक उपचार कराने के बाद छोड़ दिया.
बक्सरः ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई’ यह कहावत बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप उस वक्त चरितार्थ हुई जब पटरी पार कर रहा एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर इंजन के नीचे चला गया लेकिन बाल-बाल बच गया. ऐसा होता देख ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और एक व्यक्ति का जान बच गई. मंगलवार को बक्सर स्टेशन के पूर्वी रेलवे गुमटी के पास वशिष्ठ राय रेलवे पटरी पार कर रहे थे. उसी वक्त वशिष्ट राय को चक्कर आ गया और वह एक्सप्रेस ट्रेन के सामने ही गिर गए और वह पूरी तरह इंजन के नीचे चले गए. इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद भी वशिष्ठ राय इंजन के नीचे ही थे, संजोग बना ऐसा कि उनकी जान बच गई. उन्हें सिर में मामूली चोट लगी है.More Related News