Om Puri Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा की वो 6 शानदार फिल्में, जिनमें Om Puri ने मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा
ABP News
Om Puri Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ओम पुरी ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनकी बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Om Puri Birth Anniversary: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल स्वर्गीय ओम पुरी (Om Puri) ने ना केवल कला बल्कि कमर्शियल फिल्मों में भी अपने एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है. उनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था. घर की आर्थिक हालत ठीक ना होने के चलते उन्होंने बहुत ही कम उम्र में ढाबे और चाय की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया था. हालांकि, इसके साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और एक्टिंग में रूचि रखने के चलते उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा और फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया में एक्टिंग का कोर्स किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1976 में मराठी फिल्म घशीराम कोतवाल से की थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पहली फिल्म चोर चोर छुप जा नाम की एक बच्चों की फिल्म थी. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) पर हम आपको उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
अर्ध सत्य (Ardh Satya) – साल 1983 में आई इस फिल्म में ओम पुरी ने एक निष्पक्ष और निराश पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी. गोविंद निहलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमरीश पुरी, स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह जैसे शानदार कलाकार भी थे. ओम पुरी ने अर्ध सत्य में अपने शानदार अभिनय के लिए नेशनल अवार्ड भी जीता था.