![Om Prakash Rajbhar: अपने बयानों से चौंकाते रहे हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर, पढ़ें ये रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/54d4d55506fc66697489a43739f239bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Om Prakash Rajbhar: अपने बयानों से चौंकाते रहे हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर, पढ़ें ये रिपोर्ट
ABP News
यूपी चुनाव से पहले सिय़ासी दांवपेंच भी खूब सामने आ रहे हैं. भागीदारी मोर्चा बनाने की पहले करने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा के साथ आकर सबको हैरत में डाल दिया.
Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर लड़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया. राजभर अपने सियासती दांव पेंचों के बारे में जाने जाते हैं. 2018 में मायावती पर मूर्तियों को लेकर हमला कर ये साफ़ किया किया कि, मायावती के कट्टर विरोधी हैं, तो 2020 में एबीपी गंगा पर प्रधानमंत्री पद का सबसे प्रबल उम्मीदवार मायावती को बता सबको चौंका दिया. ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. एबीपी गंगा पर भाजपा के साथ न जाने का वादा तक कर दिया और भाजपा की हार की घोषणा भी. ये पहली बार नहीं है, कई बार राजभर अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में आये.
उनके कुछ ऐसे बयानों पर नजर डालते हैं.